नाथ नगरी बरेली में अनेकों मंदिर है जिसकी अपनी अलग-अलग मान्यताएं हैं. उनमें से एक है, नाथ नगरी बरेली के बड़े हनुमान जी का मंदिर. यहां हर मंगलवार को बाला जी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है. यह मंदिर 70 साल पुराना है. मान्यता है यहां आने वाली सभी भक्तों की मनोकामनाएं जल्द से जल्द भगवान बालाजी पूरा करते हैं. यह मंदिर भक्तों के पूजन के लिए सुबह 5 बजे खुलता है, फिर दोपहर 12बजे बंद हो जाता है. उसके बाद शाम को 5 बजे खुलता है और रात तक खुला रहता है.
यहां भारी संख्या में भक्त दक्षिण मुखी सफेद हनुमान जी बालाजी महाराज के दर्शन करने मंगलवार और शनिवार को आते हैं. इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त प्रभु के दर्शन करने आते हैं और मनोकामना पूरी होने पर चोला चढ़ाते हैं. दक्षिण मुखी सफेद हनुमान जी मंदिर की ऐसी मान्यता है कि जो भी महीने में चार बार बालाजी महाराज के दर्शन करता है, उसकी मनमंचित इच्छा पूर्ण होती है.
एक महीने में पूरी होती है मनोकामना!
यहां के लोगो का कहना है कि जो भक्त यहां सच्चे मन से अपनी अर्जी लगाते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं भगवान बालाजी अवश्य पूरी करते हैं. इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी सच्चे दिल से बालाजी महाराज के 1 महीने में चार बार दर्शन करता है और अर्जी लगाता है, उसकी मनवांछित इच्छा दक्षिण मुखी सफेद हनुमान जी अवश्य पूरी करते हैं.
यहां के भक्तों का कहना है कि वे इस मंदिर में काफी दूर से और काफी लंबे समय से दर्शन करने आ रहे हैं. इसके अलावा वे बताते हैं कि मान्यता के अनुसार, यहां कोई भी भक्त सच्ची श्रद्धा से अपनी अर्जी लगाता है तो भगवान बालाजी उसकी इच्छा अवश्य पूरी करते हैं और उसे सभी दुख हर लेते हैं.
Leave a Reply