रविवार का दिन हिन्दू धर्म में सूर्य देव को समर्पित माना गया है। सूर्य देव को आत्मबल, तेज, सफलता और आरोग्य का देवता कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति रविवार के दिन सूर्य की आराधना करता है, उसकी कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मज़बूत होती है और उसके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। जिस प्रकार सूर्य अपने प्रकाश से पूरे संसार को प्रकाशित करता है, उसी प्रकार उसकी कृपा से व्यक्ति का जीवन भी चमक उठता है।
सूर्य देव को अर्घ्य देने का महत्व
रविवार के दिन प्रातःकाल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि के बाद भगवान गणेश का स्मरण करें। फिर एक तांबे के लोटे में जल भरें और उसमें लाल पुष्प, चावल, रोली और काले तिल मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय उस जलधारा के बीच से सूर्य को देखें और मंत्रों का उच्चारण करें। इससे मानसिक शांति के साथ जीवन में तेज और सफलता का संचार होता है।
रविवार के दिन नींबू से करें ये सरल उपाय
- बुरी नज़र से बचाव का उपाय
यदि आपको बार-बार बुरी नज़र लग जाती है, तो रविवार को यह उपाय करें। एक नींबू लें, उसे बीच से काटें और उसके अंदर काले तिल भरें। अब इस नींबू को काले धागे से बाँधें और इसे घर से दूर किसी सुनसान स्थान पर फेंक दें। ऐसा करने से बुरी नज़र का प्रभाव समाप्त हो जाता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। - भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति
अगर घर के किसी सदस्य को भूत-प्रेत या ऊपरी बाधा महसूस होती है, तो रविवार के दिन नींबू को उसके सिर से पैर तक सात बार घुमाएं। फिर नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान जगह पर फेंक दें। ध्यान रहे कि यह प्रक्रिया करते समय कोई तीसरा व्यक्ति आसपास न हो। इस उपाय से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होता है। - रुके हुए कामों को बनाना
यदि आपके बनते-बनते काम बार-बार बिगड़ जाते हैं, तो नींबू से नजर उतारने का यह उपाय करें। रविवार को नींबू को सिर से पैर तक सात बार घुमाएं। फिर इसे दो टुकड़ों में काटें और दोनों हाथों में एक-एक टुकड़ा लेकर उसे विपरीत दिशा में फेंक दें। इससे काम में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और बाधाओं का निवारण होता है।
सूर्य देव के चमत्कारी मंत्र
रविवार को सूर्य देव की पूजा के साथ-साथ उनके मंत्रों का जाप करना अत्यंत लाभकारी होता है:
ॐ हूं सूर्याय नमः
इस मंत्र के जाप से मानसिक शांति प्राप्त होती है और बुद्धि में वृद्धि होती है।
ॐ आदित्याय नमः
इस मंत्र से बुद्धि तेज होती है और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
ॐ भास्कराय नमः
इसका जाप करने से आंतरिक व बाहरी स्वच्छता बनी रहती है और मन प्रसन्न रहता है।
सूर्य देव को प्रसन्न करने के अन्य उपाय
रविवार को उपवास रखना, लाल वस्त्र धारण करना, तांबे के बर्तन में भोजन करना तथा सूर्य चालीसा का पाठ करना भी अत्यंत फलदायी माना जाता है। सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए दान देना – विशेषकर लाल वस्तुएं जैसे गुड़, लाल वस्त्र, मसूर दाल आदि का दान – अत्यंत शुभ होता है।