ज्योतिष के अनुसार, जब किसी के जीवन में धन आने वाला होता है, तो मां लक्ष्मी कुछ शुभ संकेत देती हैं। लेकिन जब आर्थिक समस्या आने वाली होती है, तो कुछ खास बातें पहले ही चेतावनी देती हैं। शकुन शास्त्र में मां लक्ष्मी की नाराजगी को ठीक नहीं माना गया है। इसलिए ऐसे संकेतों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
गहनों का गिरना या चोरी होना
धार्मिक शास्त्रों में सोना-चांदी को शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना गया है। अगर गहने अचानक गिर जाएं या चोरी हो जाएं, तो यह मां लक्ष्मी की नाराजगी का संकेत हो सकता है। ऐसे में सावधानी रखें, गहनों की सुरक्षा करें और मां लक्ष्मी से कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करें।
घर में नल का टपकना
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में नल या पानी की टंकी का लगातार टपकना धन हानि का संकेत होता है। अगर ऐसा हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें और जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करवाएं। ये छोटी सी बात धीरे-धीरे आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती है।
मनी प्लांट का सूखना
मनी प्लांट को घर में धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। अगर मनी प्लांट बिना वजह बार-बार सूखने लगे, तो यह अशुभ संकेत होता है। इसे मां लक्ष्मी की नाराजगी और आने वाली आर्थिक परेशानी का इशारा माना जाता है। ऐसे में घर और पैसों से जुड़ी बातों में सावधानी जरूर बरतें।
दूध का बार-बार गिरना
ज्योतिष के अनुसार दूध का संबंध मां लक्ष्मी से होता है। अगर घर में बार-बार दूध गिरता है तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है। मां लक्ष्मी को दूध और उससे बनी मिठाइयों जैसे खीर, रसगुल्ला, या रबड़ी आदि का भोग लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है। यह भोग अर्पित करने से देवी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-समृद्धि बनी रहती है। मां लक्ष्मी को दूध और उससे बनी मिठाइयों का भोग लगाना शुभ होता है, लेकिन दूध का गिरना यह संकेत देता है कि देवी लक्ष्मी नाराज़ हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में शुक्रवार को मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करें और माता रानी से क्षमा मांगें।