बिहार की पावन भूमि एक और ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम, सीतामढ़ी के समग्र विकास के लिए 883 करोड़ रुपये की वृहद योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस योजना के तहत पुनौरा धाम का स्वरूप अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की तर्ज पर निखारा जाएगा। यहां एक भव्य और दिव्य मां सीता मंदिर का निर्माण किया जाएगा, जो सनातन श्रद्धालुओं के लिए आस्था का नया केंद्र बनेगा।
मां जानकी की जन्मभूमि पुनौरा धाम का होगा भव्य कायाकल्प
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के माध्यम से इस ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को आज कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है।”
उन्होंने बताया कि इस वृहद योजना के लिए ₹882.87 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत मंदिर निर्माण के अलावा श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाओं, पथ निर्माण, यात्री विश्रामालय, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था एवं पर्यटन सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।
अगस्त तक होगा शिलान्यास, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस योजना का शिलान्यास अगस्त 2025 तक कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पुनौरा धाम में भव्य मंदिर निर्माण को शीघ्रता से पूरा करने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह परियोजना केवल बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देशवासियों के लिए “गौरव और सौभाग्य का विषय” होगी।
अयोध्या की तर्ज पर होगा पुनौरा धाम का विकास
सरकार की योजना है कि पुनौरा धाम का स्वरूप ठीक उसी भव्यता और अध्यात्मिक गरिमा के अनुरूप विकसित किया जाए, जैसा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का किया गया है। इससे यहां देशभर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, जिससे बिहार के धार्मिक पर्यटन को नई पहचान मिलेगी।
बिहार सरकार की रफ्तार तेज, विकास के फैसलों की झड़ी
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब राज्य सरकार लगातार विकास योजनाओं पर तेजी से काम कर रही है। बीते एक सप्ताह में यह दूसरी कैबिनेट बैठक थी। इससे पहले 24 जून 2025 को कैबिनेट की बैठक में 46 एजेंडों पर मंजूरी दी गई थी। इसके अतिरिक्त, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतपत्रों की छपाई की जिम्मेदारी कोलकाता की प्रतिष्ठित सरस्वती प्रेस लिमिटेड को सौंपी गई है। इससे चुनावी तैयारियों में भी तेजी आई है।
आध्यात्मिक महत्व और श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा पुनौरा धाम
यह योजना मां सीता के जन्मस्थान को वैश्विक धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इसके पूरा होते ही श्रद्धालु यहां आकर मां जानकी के चरणों में नतमस्तक होकर आध्यात्मिक शांति और पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। बिहारवासियों के लिए यह “गर्व और आस्था का प्रतीक” होगा।