गुरुवार, 24 जुलाई 2025 का दिन बहुत शुभ है इस दिन की शुरुआत ज्ञान के कारक ग्रह गुरु बृहस्पति से शुरू होता है इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से जीवन में सौभाग्य सुख समृद्धि की वृद्धि होती है किसी भी काम में विग्घ नहीं आता है गणेश जी की आराधना करने से सभी संकटों का नाश होता है. सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है आइए 24 जुलाई 2025 का पूरा दैनिक पंचांग देखें
पंचांग शुभ मुहूर्त और नक्षत्र
सावन अमावस्या तिथि रात 12:41 तक है
पुनर्वसु नक्षत्र दोपहर 4:44 तक, इसके बाद पुष्य नक्षत्र लगेगा
हर्षण योग दिन 9:51 तक होगा इसके बाद वज्र योग रहेगा
अभिजीत मुहूर्त- 12:00:04 से 12:54:43 तक
सूर्योदय 5:38 AM बजे
सूर्यास्त शाम के 7:17 PM बजे
हरियाली अमावस्या पर्व है
राहुकाल और अशुभ समय
राहुकाल: दोपहर 1:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक
कुलिक: सुबह 10:10:48 से लेकर सुबह 11:05:26 तक
कंटक: दोपहर 3:38:38 से लेकर दोपहर 4:33:16 तक
दिशा शूल- दक्षिण दिशा