‘ दिव्यसुधा ‘ भक्ति की अमृत धारा, अप्रैल अंक

divyasudha magazine

श्री गणेशाय नमः

आदरणीय बंधुओ

सर्वप्रथम आप सभी का सादर आभार और धन्यवाद।

आप सभी का सहयोग और स्नेह दिव्यसुधा की शक्ति है आज दिव्यसुधा हर घर में पढ़ी जा रही है और बहुत लोग मेल और फ़ोन द्वारा अपनी राय और सुझाव दिव्यसुधा की टीम के साथ साझा करते हैं।

आप सभी के बीच दिव्यसुधा चैत्र नवरात्रि का अंक आ गया है जिसमे आप पढ़ सकते है कि दुर्गा माँ के अलग अलग वाहनों पर आने का क्या है रहस्य ,क्यों लिया जाता है राधा रानी का नाम श्री कृष्ण से पहले, क्यों लिया शिव जी ने काल भैरव का अवतार आदि।

पढ़कर अपनी राय अवश्य दें।

दिव्यसुधा में अगर आप अपना कोई धार्मिक लेख अथवा सनातन धर्म से जुडी जानकारी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो अवश्य संपर्क करें।

दिव्यसुधा की वेबसाइट – WWW.divysudha.com

पर आपको संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

https://drive.google.com/…/1GvBlN5FajolBZUE…/view…