अक्षय तृतीया 2025: इन 5 चीजों के दान से मिलेगी स्वर्णदान जैसी पुण्य फल, लक्ष्मी कृपा से बढ़ेगा धन और वैभव

maa laxmi

इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को पड़ रही है , अक्षय तृतीया के दिन सोना दान करना बहुत पुण्य का काम माना जाता है परन्तु इस महंगाई के समय में सोना एक लाख की कीमत को पार चुका है इसलिए सोना दान करना सबके लिए संभव नहीं है, परन्तु दूसरी तरफ अक्षय तृतीया के दिन सोना दान करने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है। लेकिन आपको निराश होने की जरुरत नहीं है ऐसे में शास्त्रों में कुछ चीज़ों का दान करना स्वर्णदान करने के जितना ही पुण्यकारी और फलदायी माना गया है। तो आइए, जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन कौन-सी 5 चीज़ों का दान करने पर पुण्य स्वर्णदान के बराबर ही प्राप्त होता है।

अक्षय तृतीया के दिन करें अनाज का दान

अक्षय तृतीया के दिन अनाज का दान करना बहुत ही पुण्यकारी का काम माना जाता है शास्त्रों के अनुसार, किसी भूखे व्यक्ति का पेट भरना सबसे पुण्य का काम माना जाता है, पौराणिक कथाओं के अनुसार, जो व्यक्ति अपने जीवन में अनाज का दान करता है, उसे मरने के बाद भी कोई तकलीफ नहीं होती। अन्न का दान सबसे श्रेष्ठ माना गया है और इसका फल कभी खत्म नहीं होता।

अक्षय तृतीया के दिन करें गुड़ का दान

अक्षय तृतीया पर गुड़ दान करने को बहुत शुभ माना जाता है। शास्त्रों में गुड़ का दान करने से भाग्य मजबूत होता है क्योंकि सूर्यदेव की कृपा से किसी व्यक्ति का भाग्य प्रबल होता है और सूर्यदेव की कृपा मिलती है। शास्त्रों में गुड़ दान करने का फल स्वर्ण दान के बराबर ही माना जाता है।

अक्षय तृतीया के दिन दान करें जल से भरा मटका

जल को जीवन का आधार माना जाता है। जल के बिना जीवन संभव नहीं है। अगर आप अक्षय तृतीया के दिन सोना दान करना चाहते थे लेकिन बढ़ी हुई महंगाई के कारण ऐसा नहीं कर पाए, तो आप मिट्टी के घड़े में जल भरकर दान कर सकते हैं। जल दान का पुण्य भी सोना दान करने जितना माना जाता है।

अक्षय तृतीया के दिन दान करें सेंधा नमक

अक्षय तृतीया के दिन सेंधा नमक का दान करना बहुत ही पुण्यकारी माना जाता है। क्योंकि सेंधा नमक का संबंध सुख-सुविधाओं के स्वामी शुक्र ग्रह से है, और नमक समुद्र से मिलने के कारण इसका संबंध माता लक्ष्मी से भी होता है। इस दिन सेंधा नमक दान या खरीदने से धन और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है।

अक्षय तृतीया के दिन वस्त्र दान करें

अक्षय तृतीया के दिन वस्त्र दान करना बहुत शुभ माना जाता है। वस्त्र भी जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक हैं। अक्षय तृतीया के दिन वस्त्र दान करने से सोना दान करने जितना पुण्य मिलता है। खासतौर पर इस दिन पीले और लाल रंग के वस्त्र दान करना अधिक शुभ माना जाता है।